Thu. Nov 30th, 2023

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से दुष्यंत दवे ने दिया इस्तीफा


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एससीबीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव जनवरी में होने वाला है।

दवे ने एससीबीए की कार्यकारिणी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें लगता है कि वो एससीबीए का नेता होने का अपना अधिकार खो चुके हैं। उन्होंने पत्र में कहा है कि एससीबीए की कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म हो चुका है और कार्यकारिणी ने वर्चुअल तरीके से चुनाव कराने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा है कि कुछ वकीलों की आपत्तियों को देखते हुए मेरा अध्यक्ष पद पर बने रहना नैतिक रूप से सही नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दवे से विवाद के बाद एससीबीए के सचिव अशोक अरोड़ा को निलंबित कर दिया गया था। अरोड़ा ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।