Wed. Dec 6th, 2023

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने वैक्सीन के लिए पीएम मोदी को दिया धन्यवाद


कोलंबो, 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोरोना वैक्सीन की 500000 डोज देने के लिए धन्यवाद दिया है। इसके साथ-साथ टेस्टिंग के समय में भारतीय लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया है।

राजपक्षे ने ट्वीट कर कहा कि भारत से आज कोरोना वैक्सीन की 500000 डोज हमें प्राप्त हुई औऱ इसके लिए वह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भरत के लोगों को धन्यवाद देते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की वैक्सीन मैत्री पहल के तहत कोवीशील्ड वैक्सीन की 500000 डोज गुरुवार को कोलंबो पहुंची है। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को मदद स्वरूप वैक्सीन देने का वादा किया था जिसके तहत श्रीलंका को वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।