Wed. Dec 6th, 2023

जगदीश कुमार जेएनयू में नए कुलपति की नियुक्ति तक पद पर बने रहेंगे


 जगदीश कुमार को जनवरी 2016 में जेएनयू का कुलपति बनाया गया था।



नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में नए कुलपति की नियुक्ति तक एम जगदीश कुमार पद पर बने रहेंगे। वर्तमान कुलपति कुमार का कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो रहा था।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अवर सचिव पीके सिंह ने जेएनयू के रजिस्ट्रार को कुलपति एम जगदीश कुमार के सेवा विस्तार के संबंध में पत्र भेजा है। इसमें सूचित किया गया है कि कुलपति जगदीश कुमार जिनका पांच साल का कार्यकाल 26 जनवरी को समाप्त हो रहा था, वह अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति होने तक जेएनयू अधिनियम, 1966 की धारा 3 (4) के प्रावधानों के अनुसार या अगले आदेश तक कार्यालय में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जेएनयू कुलपति पद के लिए पिछले साल 24 अक्टूबर को ही विज्ञापन को मंजूरी दे दी थी। यह नियुक्ति जेएनयू अधिनियम 1966 के प्रावधानों के अंतर्गत गठित एक समिति द्वारा सिफारिश किए गए नामों के एक पैनल में से की जाएगी।