Wed. Dec 6th, 2023

आईएसएल-7 : चिरप्रतिद्वंद्वी केरला और बेंगलुरु अपनी किस्मत बदलने उतरेंगे


गोवा, 20 जनवरी (हि.स.)। चिरप्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स और बेंगलुरु एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बुधवार रात यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में अपनी किस्मत बदलने उतरेंगे।

 10वें स्थान पर काबिज केरला को अपने पिछले मुकाबले में ईस्ट बंगाल के खिलाफ इंजुरी टाइम में गोल खाकर ड्रॉ खेलना पड़ा था। केरला को इस सीजन में पहले गोल करने के बावजूद अब तक 10 अंक गंवाना पड़ा है।
 केरला के कोच किबु विकुना ने कहा, “बेंगलुरु एफसी एक अच्छी टीम है और उनके पास एक अच्छे खिलाड़ी है। परिस्थितियां अलग है, लेकिन हम प्रत्येक मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। हम अपनी अटैकिंग में सुधार कर रहे हैं।”
विकुना का मानना है कि टीम को कई सारे समस्याओं को सुलझाना है। केरला ने अब तक सबसे ज्यादा 20 गोल खाएं है। टीम ने साथ ही दूसरे हाफ में सबसे ज्यादा गोल खाएं है।
 विकुना ने कहा, “मुझे लगता है कि टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हमें इसे जारी रखना होगा और प्रत्येक दिन कड़ी मेहनत करनी होगी और टीम बेहतर कर रही है।”
बेंगलुरु के अंतरिम कोच नौशाद मूसा के लिए भी यह मैच काफी अहम होगा। बेंगलुरु पिछले पांच मैचों से एक भी एक भी मैच नहीं जीती है और टीम को इसमें चार में हार मिली है। मूसा टीम के प्रदर्शन में सुधा करना चाहेंगे क्योंकि टीम आठ मैचों से एक भी क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है। टीम अब तक 16 गोल खा चुकी है।
 मूसा ने कहा, “कैम्प में अब काफी सकारात्मकता है। ट्रेनिंग में हमारे 5.6 दिन काफी अच्छे रहे हैं। हमने काफी मेहनत की है, लेकिन चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही है। उम्मीद है कि हम कल के मैच में बेहतर खेलेंगे।”
 बेंगलुरु के लिए डिमास डेलगाडो इस मैच में नहीं खेल पाएंगे, जोकि निजी पारिवारिक कारणों से स्पेन लौट चुके है। हालांकि मूसा इसके बाद भी टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने कहा, वह हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा थे और इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन यही फुटबाल है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास अच्छे खिलाड़ी नहीं है। हमारे पास क्वालीटी खिलाड़ी है।