Wed. Dec 6th, 2023

12,689 नए मामले पिछले 24 घंटे में कोरोना के


देश में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 96.91 प्रतिशत 137 लोगों की मौत


covid

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 689 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,89,527 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,53,724 तक पहुंच गई है।
बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,76,498 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,03,59,305 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 96.91 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 05 लाख से अधिक टेस्ट 
देश में पिछले 24 घंटे में 05 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 26 जनवरी को 05,50,426 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 19,36,13,120 टेस्ट किए जा चुके हैं।