Sun. Dec 3rd, 2023

तमिलनाडु के नए मुख्य सचिव होंगे राजीव रंजन


चेन्नई, 31 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार ने आज वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव रंजन को तमिलनाडु का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। वह 01 फरवरी, 2021 से अपना पद भार ग्रहण करेंगे।

राजीव रंजन 1985 बैच के आईएएस हैं और अभी हाल में केन्द्र से लौटे हैं। रंजन अभी तक केन्द्र सरकार में  मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विकास के लिए केंद्रीय सचिव पर कार्यरत थे। केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ही रंजन को राज्य सरकार के अनुरोध पर तमिलनाडु वापस भेज था। रंजन ने पटना विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री के साथ आईआईएम-अहमदाबाद से एमबीए किया है। रंजन अपनी 35 साल की सेवा में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।