
छत्तीसगढ़: 8 नए आईपीएस अधिकारी मिले, राज्यवार अलॉटमेंट आदेश जारी

रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 19 जनवरी को 150 आईपीएस अधिकारियों का राज्यवार अलॉटमेंट आदेश जारी किया। जिसमें छत्तीसगढ़ को 8 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। इनमें एक होम कैडर यानी छत्तीसगढ़ के ही हैं, जबकि सात अन्य राज्यों के हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार 203वीं रैंक बिहार के विकास कुमार सिंह, 207वीं रैंक बिहार की पूजा कुमार, 215वीं रैंक उत्तर प्रदेश के चिराग जैन, 455 वीं रैंक मध्य प्रदेश के मयंक गुर्जर, 464वीं रैक मध्य प्रदेश के संदीप कुमार पटेल, 466वीं रैक तेलंगाना की राजनला समरूथि और 597वीं रैंक झारखंड के रॉबिनसन गुरिया को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के दो दशक बाद पिछले साल ही प्रदेश को 8 आईपीएस मिलने थे। मगर उनमें से केवल 5 ही यहां आए और बाकी का आईएएस में चयन हो गया। यही कारण है कि इस साल यूपी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक आईपीएस अधिकारी छत्तीसगढ़ को मिले हैं। ये आंकड़ा मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से भी ज्यादा है। छत्तीसगढ़ में आईपीएस कैडर के 139 अफसर हैं।