
एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच

Tennis - ATP Finals - Pala Alpitour, Turin, Italy - November 17, 2021 Serbia’s Novak Djokovic celebrates winning his group stage match against Russia’s Andrey Rublev REUTERS/Guglielmo Mangiapane - UP1EHBH14KM2Q
ट्यूरिन, 18 नवंबर (हि.स.)। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बुधवार रात अपनी 50वीं जीत के साथ एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
जोकोविच ने रूसी खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जोकोविच ने रूबलेव को 6-3, 6-2 से हराया।
जोकोविच ने दोनों सेटों में दो-दो बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 12वां ऐस जड़कर मैच अपने नाम किया। ग्रीन ग्रुप में जोकोविच ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं। उन्होंने पहले मैच में कैस्पर रुड को हराया था। वहीं, इस हार के बावजूद रुड ने सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। उन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ब्रिटेन के कैमरन नोरी को कड़े मुकाबले में 1-6, 6-3, 6-4 से हराया था।