
दिल्ली बुल्स ने गत चैंपियन मराठा अरेबियंस को नौ विकेट से हराया:अबू धाबी टी-10

Maratha Arabians v Delhi Bulls. Abu Dhabi T10 Season 4. Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi. 29th January 2021. #MAvDB #AbuDhabiT10 #inAbuDhabi
अबू धाबी, 30 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली बुल्स ने अबू धाबी टी-10 में गत चैंपियन मराठा अरेबियंस को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। बुल्स ने 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल पांच ओवरों में ही एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। बुल्स के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 16 गेंदों पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 55 रनों की तूफानी पारी खेली। रवि बोपारा 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मुकाबले में बुल्स ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मराठा अरेबियंस की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अब्दुल शकूर,बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शकूर को अमद बट्ट ने अपना शिकार बनाया। पांच ओवर तक अरेबियंस के 41 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद जावेद अहमदी (24) मोसाद्दक हुसैन (नाबाद 35) ने टीम का स्कोर 87 रनों तक पहुंचाया। दिल्ली बुल्स की तरफ से अमद बट्ट ने 2 विकेट लिया।