Sat. Jun 10th, 2023

एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। डिविलियर्स ने आखिरी बार अप्रैल 2018 में जोहान्सबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला था।

डिविलियर्स ने ट्वीट किया, “मेरी यात्रा शानदार रही, अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है। अपने घर के पीछे बड़े भाइयों के साथ खेलना शुरू किया था और तब से लेकर आज तक मैंने इस खेल का खूब लुत्फ उठाया। अब 37 साल की उम्र में वो आग इतनी तेज नहीं जल रही है।”

डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मैच खेले। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने दुनिया भर की विभिन्न टीमों के लिए 340 टी20 मैचों में भाग लिया।

डिविलियर्स ने अपने पूरे टी20 करियर में 9424 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 69 अर्धशतक लगाए। 340 टी20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 37.24 रहा। उन्होंने अपने टी20 करियर में 436 छक्के लगाए व साथ ही उन्होंने 230 कैच भी लपके।

डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 184 मैचों में 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए। डिविलियर्स का स्ट्राइक रेट 151 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से 3 शतक, 40 अर्धशतक निकले।