
9 माह पूर्व अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता युवक को जेल

नवादा, 30 मार्च(हि .स.)। नवादा पुलिस ने 9 महीने पहले किडनैप हुई नाबालिग को आरोपी के चंगुल से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम औरैया की एक नाबालिग ममता कुमारी को 9 महीने पहले रजौली के ग्राम पसरैला निवासी संजीव कुमार गिरी पर पीड़िता के परिजनों ने थाने में अपहरण का आरोप लगाया था ।
बुधवार को पुलिस ने अकबरपुर फतेहपुर मोड़ के समीप से एक टेम्पू पर सवार आरोपी युवक और नाबालिग को अपने गिरफ्त में लिया ।मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाई गई जिसका कांड संख्या 413/21 है। पुलिस ने मौके से अपहरणकर्ता संजीव कुमार गिरी को जेल भेज दिया है।
अकबरपुर थाना में तैनात एसआई विनय कुमार चौबे ने बताया कि किडनैप हुई नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। आज 9 महीने बाद लडक़ी को बरामद कर सदर अस्पताल लाया गया ।अस्पताल में मेडिकल और कोरोना जांच करा कर परिजन को सकुशल सौप दिया गया है।वहीं अहर्ता को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने नाटकीय तरीके से टेंपो से जा रहे कथित तौर पर अपहृत लड़की सहित अपहर्ता को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थानाध्यक्ष का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई है।