Wed. Sep 27th, 2023

400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वस्तु निर्यात के क्षेत्र में भारत के 400 अरब डॉलर के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत यात्रा की दिशा में मील का पत्थर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि “भारत ने पहली बार निर्धारित 400 अरब डॉलर के वस्तु निर्यात के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं और निर्यातकों को बधाई देता हूं।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह हमारी आत्मानिर्भर भारत यात्रा में एक ‘मील का पत्थर’ है।