Tue. Dec 5th, 2023

24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज, 13 की मौत


नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 13 संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इस अवधि में 3,320 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना वायरस से 4,41,85,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 303 हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 3.39 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2,334 खुराक दी गई हैं। देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,78,533 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.25 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।