
18वीं प्री उत्तर प्रदेश राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता : बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित जीते 7 पदक

वाराणसी, 13 सितंबर (हि.स.)। बनारस शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने 18वीं प्री उत्तर प्रदेश राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 7 पदक हासिल किये, जिनमें 4 स्वर्ण 1 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितंबर से 11 सितंबर तक दादरी में हुआ था। इसके अलावा एकेडमी के अजीत यादव, हिमांशु रघुवंशी, जय प्रकाश ,शुभम रघुवंशी ने आगामी राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए अहर्ता प्राप्त की है जोकि 17 सितंबर से 24 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राहुल पुनिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और राज्य राइफल संघ के महासचिव जी एस सिंह ने खिलाड़ियों और कोच विशाल विश्वकर्मा व आशीष विश्वकर्मा को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन सीनियर वर्ग पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा
1- नीरज विश्वकर्मा (स्वर्ण पदक)
2- अनमोल विश्वकर्मा (रजत पदक)
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन जूनियर वर्ग पुरुष व्यक्तिगत इवेंट
1 – ऋषभ दुबे (कांस्य पदक)
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष टीम स्पर्धा
वाराणसी टीम स्वर्ण पदक
1- अनमोल विश्वकर्मा
2- नीरज विश्वकर्मा
3 – ऋषभ दुबे
25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल टीम स्पर्धा
वाराणसी टीम स्वर्ण पदक
1- अमित पटेल
2- श्रेयश पटेल
3 – अंकुर कुमार सिंह
25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा
वाराणसी टीम कांस्य पदक
1- अंकुर सिंह
2- प्रबल कुमार सिंह
3- अंकुर कुमार सिंह
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा
वाराणसी टीम स्वर्ण पदक
1- अमित पटेल
2- श्रेयश पटेल
3- अंकुर कुमार सिंह