
150 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

अलीपुरद्वार, 31 मार्च (हि.स.)। जिले के बारोबिशा चौकी की पुलिस ने गुरुवार दोपहर असम-बांग्लादेश सीमा से 150 किलो गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे को एक ट्रक के माध्यम से बिहार ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम दीपक कुमार और लवकुश कुमार है।
बारोबिशा पुलिस के अनुसार, असम-बांग्लादेश सीमा इलाके में नाका पॉइंट पर संदिग्ध एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उक्त ट्रक से 150 किलो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत 18 लाख रुपये है। जिसके बाद गांजा की तस्करी के आरोप में ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांजे को असम के गुवाहाटी से बिहार ले जाया जा रहा था। बारोबिशा चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।