
13 अगस्त को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को ले एडीजे ने बैठक

किशनगंज,03अगस्त (हि.स.)। 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सुलह्नीय वादों का अधिक से अधिक निष्पादन हो इस हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज रजनीश रंजन ने सभी न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ आज बैठक किया।
बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध में चर्चा परिचर्चा की गई। उपस्थित सभी न्यायिक दंडाधिकारीगण ने राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन होने वाले संभावित मामलों के संबंध में जानकारी दी। सचिव रजनीश रंजन द्वारा मीडिया को बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किशनगंज न्यायमंडल के विभिन्न न्यायलयों में लंबित सुलहनीय मामलों के साथ साथ बैंक ऋण एवं अन्य संबंधित मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाएगा।