Mon. May 29th, 2023

11वें जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा


बेगूसराय, 01 मई (हि.स.)। बेगूसराय जिला कराटे संघ द्वारा रविवार को 11वां जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन लोहियानगर स्थित आरसीपीएसएम आर्ट एंड क्रॉफ्ट कॉलेज में किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ उपसमाहर्ता संजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार सिन्हा, रविन्द्र मनोहर एवं संघ के जिला महासचिव गोविंद कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर मेहनत से लगे रहना चाहिए, अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का मान-सम्मान करना चाहिए। इसके बाद प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिला कराटे संघ के महासचिव गोविंद कुमार ने बताया कि सुबह में सबजूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में शाश्वत, गौरव, गौतम, कोमल, रिमझिम, रुद्र, आस्था, अन्नू, सोनी, राजश्री, खुशबू, पायल, पल्लवी, मानस, चंदन, शिवांशु, आदित्य, रोहित, गौतम, अमित, सक्षम, एकलव्य, शिवानी, अंकित, समीक्षा, काजल एवं आशीष ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जबकि, तथागत सतीश, हिमांशु, विवेक एवं पीयूष ने रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के रेफरी राष्ट्रीय मान्यता निर्णायक सोनी कुमारी, राजीव कुमार, रोहित कुमार, रवि कुमार एवं मुख्य राष्ट्रीय निर्णायक गोविंद कुमार थे।