
हैदराबाद अग्निकांड में मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री ने जताया दुख, की दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषना

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद के बोइगुड़ा में लगी भीषण आग में लोगों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “हैदराबाद के भोईगुडा में भीषण आग लगने के कारण लोगों की जान जाने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएमएनआरएफ की ओर से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”
उल्लेखनीय है कि हैदाराबाद के बोइगुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में आज तड़के लगी भीषण आग में 11 मजदूरों की मौत हो गई। गोदाम में काम करने वाले वे मजदूर बिहार के निवासी थे।