
स्वास्थ्य सेवाओं पर 9,669 करोड़ रुपये खर्च करेगी दिल्ली सरकार : सिसोदिया

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,669 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
सिसोदिया ने शनिवार को विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने पहले दिन से ही स्वास्थ्य सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक्स के लिए 475 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार के अस्पतालों को अपग्रेड करने के लिए 1,900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सिसोदिया ने कहा कि राज्य के 15 मौजूदा अस्पतालों की रीमॉडलिंग शुरू हो गई है। चार नए अस्पतालों के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे क्षमता में 16,000 बेड की वृद्धि होगी। नये अस्पतालों के निर्माण और मौजूदा सरकारी अस्पतालों के पुनर्निर्माण के लिए 1,900 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
सिसोदिया ने कहा कि हेल्थ कार्डधारकों के लिए 24 घंटे फ्री हेल्पलाइन होगी। जिस पर कोई भी हेल्थ कार्ड धारक किसी भी बीमारी का इलाज कहां से कराएं और क्या करें जैसी सलाह ले सकता है। लोग अस्पतालों में डॉक्टर से अपॉइंटमेंट भी ले सकते हैं।