
स्कूल की छत पर बम विस्फोट मामले में चार गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना, 18 सितंबर(हि.स.)। टीटागढ़ में स्कूल की छत पर बम विस्फोट की घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे पहले टीटागढ़ पुलिस ने शनिवार रात संदेह के आधार पर एक युवक को हिरालत में लिया। युवक से पूछताछ में तीन और लोगों के नाम पुलिस के सामने आए। जिसके बाद रविवार सुबह तीन युवकों को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद चारो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए चारों युवकों के नाम मोहम्मद आयरन, शेख बबलू, मोहम्मद सादिक और रोहन हैं। गिरफ्तार सभी युवकों की उम्र करीब 18-19 साल है। सभी युवक स्थानीय निवासी हैं।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे टीटागढ़ थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत पर जोरदार धमाका हुआ था।बम विस्फोट की घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं। इस घटना की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूली छात्र और अभिभावक भी दहशत में आ गए थे। इस बीच उस घटना को लेकर सियासी माहौल गर्म होना शुरू हो गया है।भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की।फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछ्ताछा कर घटना की जांच में जुट गयी है।