Sat. Jun 10th, 2023

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस का घर खंगाला


कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नदिया जिले के तेहट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा के घर को खंगाला। एजेंसी ने 14 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली।

जांच एजेंसी की 12 सदस्यीय टीम पांच गाड़ियों के काफिले के साथ शुक्रवार अपराह्न तापस के घर पहुंची थी। इस दौरान केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। उनके घर और दफ्तर पर ताला लगा दिए गए ताकि अंदर से कोई बाहर या बाहर से अंदर न जा सके।

सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक तापस की गाड़ी से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनको छुपाने की कोशिश हो रही थी। आज (शनिवार) सूर्योदय से कुछ देर पहले सीबीआई की टीम उनके घर से वापस लौट गई। केंद्रीय एजेंसी का कहना है कि बरामद दस्तावेज के संबंध में अब तापस से पूछताछ की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इसी हफ्ते कलकत्ता हाई कोर्ट ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में तापस से पूछताछ की अनुमति सीबीआई को दी थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को उन्हीं की पार्टी के लोगों ने पत्र लिखकर दावा किया था तापस ने 30 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है।