Wed. Sep 27th, 2023

सभी के सहयोग से बिहार में होगा पेट्रोकेमिकल युग का सूत्रपात : रिफाइनरी प्रमुख


बेगूसराय, 24 मार्च (हि.स.)।इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बरौनी रिफाइनरी तेल शोधन के साथ-साथ स्थानीय विकास के लिए भी लगातार कार्रवाई करती है। इसी कड़ी में रिफाइनरी के निकटवर्ती गांव के साथ औद्योगिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए रिफाइनरी टाउनशिप में संवाद किया गया।

इस संवाद में रिफाइनरी के निकटवर्ती पंचायत केशावे, पपरौर, मोसादपुर, नूरपुर, महना, रचियाही एवं बथौली पंचायत के मुखिया ने हिस्सा लिया। संवाद को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी अपने विस्तारीकरण के दौर से गुजर रही है और बिहार के इतिहास में औद्योगिक का नया अध्याय लिखने के पथ पर अग्रसर है, सभी के सहयोग से ही यह विकास संभव है। बरौनी रिफाइनरी अपनी क्षमता विस्तार के साथ-साथ अपने निकटवर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हम सभी के सहयोग से ही बिहार में पेट्रोकेमिकल युग का सूत्रपात होगा। बरौनी रिफाइनरी विस्तारीकरण परियोजना पर गतिशीलता से कार्य किया जा रहा है, विशाल स्तर की परियोजना में कई कठिनाईयां भी आती रहती हैं। इस विकास पहल में हमारा सहयोग करें, ताकि परियोजना समय से पूरी हो सके और आपके साथ-साथ यहां की आने वाली पीढ़ियां भी इससे लाभान्वित हो सकें।

कॉर्पोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि संवाद में स्वागत एवं विषय प्रवेश वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं एवं सीएसआर) नीरज कुमार ने किया। उन्होंने सीएसआर, सीईआर एवं बरौनी रिफाइनरी संबंधी प्रमुख मुद्दों पर प्रस्तुति भी दी। इसके बाद वरिष्ठ प्रबंधक (एचएसई) अजय कुमार ने रिफाइनरी की सुरक्षा और पर्यावरण प्रबंधन पर प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए ओपन सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी मुखिया ने अपनी बातें रखी तथा बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) डॉ. प्रशांत राऊत तथा मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति भी उपस्थित थे।