Wed. Sep 27th, 2023

संसद सदस्यों ने डॉ राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी


नई दिल्ली, 23 मार्च (हि. स.)। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने बुधवार को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों ने भी श्रद्धांजलि दी।

लोक सभा और राज्य सभा के महासचिव, क्रमश: उत्पल कुमार सिंह और पी.सी. मोदी ने भी इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित डॉ. राम मनोहर लोहिया के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई । राष्ट्र के प्रति डॉ. राम मनोहर लोहिया की सेवाओं के सम्मानस्वरूप उनके चित्र का अनावरण तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में 31 मई, 1991 को किया था ।