Fri. Mar 24th, 2023

(संशोधित) पुणे की मिल्क प्रोडक्ट फैक्टरी में छापा, 12 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त


संशोधित… संशोधित…

(इससे पूर्व नेशनल कैटेगरी में स्टोरी कोड 13HNAT14 के तहत जारी समाचार के स्थान पर यह समाचार लें)

मुंबई, 13 सितंबर (हि.स.)। पुणे के कोंढवा में स्थित सदगुरु कृपा नामक मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट फैक्टरी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने छापा मारकर करीब 11 क्विंटल (1199 किलोग्राम) मिलावटी पनीर जब्त किया है। बरामद पनीर की बाजार कीमत 2 लाख 39 हजार 800 रुपये आंकी गई है।

छापे के दौरान पनीर के साथ अधिकारियों ने 4,073 किलोग्राम स्किम्ड दूध पाउडर जब्त किया, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। इसके अलावा 1 लाख 53 हजार 765 रुपये मूल्य का 1048 किलो आरबीडी पामोलिन तेल भी जब्त किया गया। इस तरह कुल 22 लाख 65 हजार 217 रुपये मूल्य का मिलावटी सामान जब्त किया गया है।

एक पखवाड़े में एफडीए की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले मिलावटी पनीर बनाने वाली मेसर्स टिप टॉप डेयरी और बिना लाइसेंस कारोबार करने वाली फैक्टरी एस डेयरी फार्म पर छापेमारी की गई थी।