
संघ प्रमुख भागवत गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में होंगे शामिल

वाराणसी, 23 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। पांच दिवसीय प्रवास पर बुधवार सुबह वाराणसी पहुंचे डॉ. भागवत ने विश्व संवाद केंद्र में कुछ देर रुकने के बाद गाजीपुर जिले के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के लिए रवाना हुए। वहां दर्शन-पूजन के बाद वे शाम को फिर वाराणसी लौटेंगे।
सूत्रों ने बताया कि पांच दिवसीय प्रवास के दौरान डॉ. भागवत संगठनात्मक बैठक, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और पर्यावरण जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों पर विमर्श के साथ काशी प्रांत में शाखा विस्तार, संघ की गतिविधियों और आयामों पर भी बातचीत करेंगे। डॉ. भागवत शुक्रवार को दो सत्रों में काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे। शनिवार सुबह बौद्धिक, संपर्क, प्रचार और सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे। प्रवास के अंतिम दिन 27 मार्च (रविवार) को बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। देर रात वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।