Fri. Mar 24th, 2023

शाह ने गुजरात में 519 विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया


नई दिल्ली, 13 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात में 519 विकास योजनाओं और परियोजनाओं का उद्धाटन और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह गुजरात के विकास की कभी ना रुकने वाली यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के कार्यकाल का सफलतापूर्ण एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1180 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 20 वर्षों में गुजरात की जनता के विश्वास और सरकार द्वारा किए गए विकास को गति देने का भी दिन है। गुजरात में पिछले 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, उर्जा, कृषि, उधोग, समाज कल्याण और पर्यटन समेत हर क्षेत्र के अंदर एक आदर्श व्यवस्था बनाने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी ने ने जिस परंपरा की स्थापना कि मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने उसे चरितार्थ कर दोगुनी गति से आगे बढ़ाया है और आज जमीन पर उसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं।

शाह ने कहा कि गत 10 वर्षों में गुजरात की अर्थव्यवस्था ने 8.2 फीसदी की विकास दर हासिल की है और कोरोना काल के बावजूद श्री भूपेन्द्र पटेल ने उस विकास दर को बनाए रखा है, जो एक बहुत बड़ी सिद्धि है। पिछले आठ साल में भारत में कुल 31.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, उसमें से 57 फीसदी यानि लगभग 17.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश सिर्फ गुजरात में आया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात ने इस साल भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि भूपेन्द्र पटेल ने आज वेदांता के साथ 01 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का एक एग्रीमेन्ट किया है जो समग्र गुजरात को आत्मनिर्भर बनाने में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने और आगे बढ़ाने के लिए जो मंत्र दिया है उसे चरितार्थ करने में आज का एमओयू एक बहुत बड़ी सिद्धि हासिल करने के समान है। गत एक साल के अंदर गुजरात ने सुशासन सूचकांक यानि गुड गवर्नेंस इंडेक्स भारत में सबसे पहला स्थान प्राप्त किया, साथ ही राज्य ने 2021 में निर्यात सूचकांक में भी पहला स्थान प्राप्त किया है।

शाह ने आगे कहा कि वर्ष 2022 में ऊर्जा और जलवायु सूचकांक एससीसीआई राउंड एक में गुजरात समग्र देश में नंबर पर है, स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र में एसबीजी इंडिया इंडेक्स 30 में गुजरात पहले क्रमांक पर है। हर घर जल, ग्रामीण विकास और पीएमजय जैसी फ्लेगशिप योजनाओं में नीति आयोग ने गुजरात को पूरे भारत में पहला स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि इन सबने साबित कर दिया है कि गुजरात गुजरात के सर्वांगीण विकास में श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो परंपरा शुरु की थी, श्री भूपेन्द्र पटेल ने उसका अनुसरण कर गुजरात को देश में सर्वप्रथम राज्य बना दिया है।

उन्होंने कहा कि एक जमाने में कर्फ्यू और बंद से पीड़ित रहने वाला गुजरात आज शांति के साथ समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इतनी बडी समुद्री और जमीनी सरहद होने के बावजूद गुजरात में पिछले एक साल में एक भी आतंकी घटना ना होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, गुजरात ने भारत सरकार के नारकोटिक्स अभियान को भी मजबूती दी है।