
शांति एवं सद्भाव के साथ गायत्री परिवार ने निकाली कलश यात्रा

नवादा, 25 सितम्बर(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल को शारदीय नवरात्रि को लेकर रविवार को गायत्री परिवार की ओर से शांति एवं सद्भाव के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गायत्री शक्ति पीठ कौआकोल से निकाली गई। जिसमें 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। अपने अपने सर पर कलश रखकर एक हजार से अधिक महिलाओं एवं कन्याओं ने कौआकोल बाजार एवं रानीबाजार का परिभ्रमण किया। इसके बाद सभी कलश लिए श्रद्धालुजन रानी बाजार सूर्य मंदिर के पास अवस्थित बघेल नदी से जल भरकर पुनः गायत्री मन्दिर पहुंचे। गायत्री मन्दिर के व्यवस्थापक सुरेश प्रसाद ने बताया कि कलश को मन्दिर परिसर में रखकर विधिवत रूप से सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना की जाएगी।
मन्दिर परिसर में नौ दिनों तक लगातार भजन कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में भाजपा नेता अजित कुमार वर्मा,बजरंग दल के मुकेश कुमार,अभिमन्यु सिंह,संजय यादव,श्रीचंद प्रसाद,नीलम देवी,रविन्द्र शर्मा,मदन सिंह,सियामणि कुमारी समेत दो हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा किया। गायत्री परिवार के सदस्य हर वर्ष नवरात्र शुरू होने के 1 दिन पूर्व ही नदी से जल भरकर कलर्स गायत्री शक्तिपीठ में लाकर रख देते हैं ताकि सवेरे ही नवरात्रा के देना स्थापित किया जा सके।