Sun. Apr 2nd, 2023

रेल यात्रियों को जागरूक कर आरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस


भागलपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच आरपीएफ के जवानों ने मिठाई वितरण कर स्थापना दिवस मनाया। आरपीएफ के जवानों ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को मिठाई खिलाकर हैप्पी जर्नी कह कर उनका अभिवादन किया।

आरपीएफ के इस प्रयास का यात्रियों ने सराहना की। आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन परिसर में मंगलवार को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर यात्रियों को जागरूक किया। आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को अपने सामान की सुरक्षा रखने के साथ किसी अनजान व्यक्ति को कोई भी सामग्री का सेवन ना करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेन की बोगियों में पहुंचकर वहां मौजूद यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। कहा कि नशा खुरानी गिरोह से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति की दी गई कोई वस्तु का प्रयोग ना करें। यात्रा के दौरान हमेशा सतर्क रहें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल रेल पुलिस को दें। मौके पर आरपीएफ के कई जवान मौजूद थे।