Tue. Sep 26th, 2023

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों की भी भूमिका अहम:कामरान


नवादा, 26 मार्च(हि.स.)।कौआकोल में इंटर-2022 में एनआइटीएन कोचिंग सेंटर के सफल विद्यार्थियों के सम्मान में कोचिंग संचालक प्रमोद कुमार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिले में गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों की भी भूमिका अह्म है।आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं।

उन्होंने सफल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए एवं अच्छे समाज निर्माण पर बल देते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी कमजोरियों को ताकत बनाएं और लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करें। यही सफल जीवन का तरीका है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्तर से भी हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया।कोचिंग संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके कोचिंग के दस विद्यार्थियों ने इस वर्ष इंटर में आयोजित परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास किया है। जिसमें अन्नू कुमारी ने 456,अंजली कुमारी ने 446,प्रेरणा राज ने 431,सिमरन कुमारी ने 408,स्नेहा कुमारी ने 406,तरुण कुमार ने 390,पंकज कुमार ने 381,अमरजीत कुमार ने 371,सुधा कुमारी ने 352,काजल कुमारी ने 346 अंक लाकर परचम लहराया है। जिसके बाद सभी को कार्यक्रम आयोजित कर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर अंकित सिंह,धीरज कुमार,अजीत कुमार,बिपिन कुमार आदि मौजूद थे।