Tue. Sep 26th, 2023

राजनाथ सिंह ने इजरायली रक्षा मंत्री से कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा


– इजराइली प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट के बाद रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज ने भी भारत का दौरा टाला

– भारत-इजरायल राजनयिक संबंध 30 साल पूरे होने पर द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने को तत्पर

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज से टेलीफोन पर बात की। उन्होंने हाल ही में इजराइल में हुए आतंकवादी हमलों में निर्दोष नागरिकों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा है और सभ्य दुनिया में इसका कोई स्थान नहीं है। इजराइली रक्षा मंत्री ने बताया कि 30-31 मार्च को उनकी प्रस्तावित भारत यात्रा कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है और राजनयिक चैनलों के माध्यम से नई तारीखों पर काम किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज से टेलीफोन पर बात करने के बाद ट्विट किया कि इजराइल में आतंकवादी हमलों के कारण निर्दोष लोगों की जान जाने पर अपनी संवेदना साझा की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि भारत-इजरायल के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पूरे होने पर दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। रक्षा सहयोग हमारी सामरिक साझेदारी का संस्थापक स्तंभ है। सैन्य और उद्योग सहयोग ऊपर की ओर बढ़ रहा है।

दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच टेलीफोनिक कॉल की शुरुआत तेल अवीव से हुई थी। इजराइल के रक्षा मंत्री गैंट्ज ने राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनकी 30-31 मार्च, 2022 तक प्रस्तावित भारत यात्रा कुछ अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अगली यात्रा के बारे में राजनयिक चैनलों के माध्यम से नई तारीखों पर काम किया जाएगा। यात्रा की प्रतीक्षा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी यात्रा भारत और इजरायल के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करेगी। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट के बाद रक्षा मंत्री बेंजामिन गैंट्ज ने भी अपने भारत दौरे को टाल दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में कोविड पॉजिटिव पाए गए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट को भी अगले सप्ताह तीन से पांच अप्रैल तक भारत आना था लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमित होने पर उनकी भी भारत यात्रा रद्द कर दी गई है। उनके मीडिया सलाहकार के अनुसार सोमवार को कोविड परीक्षण पॉजिटिव मिलने के बाद भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं है। वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। वह घर से काम करते रहेंगे। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच आज टेलीफोन पर बातचीत इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित करने की घोषणा के तुरंत बाद हुई है।