
यूक्रेन में आवासीय इलाकों, अस्पतालों और शर्पिंग माल पर रूस की बमबारी अन्यायपूर्ण: ब्लिनकेन

वाशिंगटन, 24 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन ने यूक्रेन पर युद्ध थोपने के लिए रूस की सेना की कड़ी निंदा करते हुए उसे दोषी ठहराया है। उन्होंने यूक्रेन में आवासीय बस्तियों, अस्पतालों और शर्पिंग माल पर बमबारी को अन्यायपूर्ण बताया।
अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से मौजूदा संकट पर हाल में किए गए एक मूल्यांकन में यूक्रेन के विभिन्न शहरों में रूसी सेना की ओर से की गई ज़्यादतियों को अवांछित, बर्बरतापूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया है। इस मूल्यांकन रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के इशारे पर सेना की ओर से आवासीय बस्तियों, अस्पतालों, नन्हे मुन्नों के शेल्टर और शर्पिंग माल पर बमबारी अन्यायपूर्ण है।