Sun. Sep 24th, 2023

मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा में 72.26 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित


प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा रविवार को मेडिकल ऑफिसर की परीक्षा प्रदेश के दो जनपदों में सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 72.26 प्रतिशत रही।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया है कि आज चिकित्साधिकारी (सामुदायिक) आयुर्वेदिक तथा यूनानी (स्क्रीनिंग) परीक्षा 2021 प्रदेश के दो जनपदों प्रयागराज एवं लखनऊ के कुल 30 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11 बजे से एक बजे तक आयोजित कराई गयी। उक्त परीक्षा में 972 पदों के सापेक्ष कुल 13,788 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।