
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 मार्च को तिगांव में

फरीदाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 मार्च को तिगांव पहुंच रहे हैं। वह अनाज मंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त जितेंद्र यादव ने सोमवार को अनाज मंडी में किए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को दी।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री विकास योजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अनाज मंडी में प्रस्तावित जनसभा स्थल पर बिजली, पानी, वीआईपी एवं सार्वजनिक शौचालयों, बैरिकेड, स्टेज आदि का बेहतर इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी भी साथ रहे।