
मुंबई पुलिस का 7 कॉस्मेटिक आइटम के गोदामों पर छापा, 3.28 करोड़ रुपये का सामान जब्त

मुंबई, 28 सितंबर (हि.स.)। मुंबई पुलिस की टीम ने मुंबई में तीन अलग-अलग जगहों पर 7 कॉस्मेटिक आइटम के गोदामों में छापेमारी करके 3.28 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। पुलिस ने विदेश से एक्सपायरी सामान आयात करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार याकूब उस्मान और अरशद शेख यूरोप, चीन और अन्य देशों से एक्सपायर्ड कॉस्मेटिक उत्पादों को मंगवाते थे। इन उत्पादों पर नई तारीख के स्टिकर चिपकाकर उन्हें मुंबई और अन्य शहरों में बेचते थे। जानकारी मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की तीन टीमों ने मुंबई के गोरेगांव, क्रॉफर्ड मार्केट और दाना बंदर में एक साथ 7 गोदामों में छापेमारी की। ये गोदाम नेशनल इंपेक्स और एमएस इंटरनेशनल कंपनियों से जुड़े थे।
इस ऑपरेशन में क्राइम ब्रांच ने 3.28 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए हैं। बरामद सामानों में परफेक्ट कॉस्मेटिक्स, कलर जोन, परमानेंट हेयर कलर, ग्लैमर परमानेंट हेयर कलर, बायो वुमन प्रोफेशनल हेयर कलर नाम के विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं। इसके बाद पुलिस ने क्रॉफर्ड मार्केट की एक दुकान पर छापा मारकर करीब 13 लाख रुपये नकद, 14 हार्ड डिस्क, दो मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने ब्यूटी शॉप के मालिक 78 वर्षीय याकूब उस्मान को गिरफ्तार किया है। उसके साथी अरशद शेख की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।