Wed. Sep 27th, 2023

महिला विश्व कप : भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रनों का लक्ष्य


हैमिल्टन, 22 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप में “करो या मरो” मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि शेफाली वर्मा ने 42, पूजा वस्त्रकार और स्मृति मंधाना ने 30-30 व रिचा घोष व स्नेह राणा ने क्रमशः 26 और 27 रनों की पारी खेली।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को मंधाना और शेफाली ने अच्छी शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 14.5 ओवर में 74 रन जोड़े। मंधाना को 74 के कुल स्कोर पर नाहिदा अख्तर ने पवेलियन भेजा। मंधाना ने 30 रन बनाए। इसी स्कोर पर शेफाली भी 42 रन बनाकर रीतू मोनी का शिकार बनीं। रीतू ने अगली ही गेंद पर कप्तान मिताली राज (00) को चलता कर भारतीय टीम को एक ही ओवर में दो झटके दे दिये। हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकीं और 108 के कुल स्कोर पर 14 रन बनाकर रन आउट हो गईं। हालांकि इसके बाद यास्तिका भाटिया (50), रिचा घोष (26), पूजा वस्त्रकार (नाबाद 30) और स्नेह राणा (27) ने भारतीय टीम का स्कोर 229 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। झूलन गोस्वामी 02 रन बनाकर नाबाद लौटीं। बांग्लादेश की तरफ से रीतू मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने दो और जहांनारा आलम ने 1 विकेट लिया।