
महान सम्राट अशोक की जयंती समारोह को ले पांच सदस्यीय तैयारी समिति गठित

सहरसा,26 मार्च (हि.स.)। महात्मा फुले समता परिषद जिला इकाई प्रमुख साथियों की बैठक शिवेन्द्र कुमार सिंह जिसु की अध्यक्षता एवं दिनेश कुशवाहा के संचालन में जिला परिषद के किरण पाठशाला में शनिवार को संपन्न हुई । जिसमें प्रमुख रूप से 9 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार प्रदेश महात्मा फुले समता परिषद के तत्वाधान में आयोजित सम्राट अशोक महान के जयंती समारोह की सफलता पर विस्तार से चर्चा हुई ।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला से लगभग पांच सौ कार्यकर्ता जयंती समारोह में शामिल होंगे।बैठक में जिला स्तरीय पांच सदस्यीय तैयारी समिति गठित की गई। जिसमें बिंदेश्वरी मेहता,चन्दन बागची , शिवेन्द्र कुमार सिंह जिसु ,दिनेश कुशवाहा, पवन झा को शामिल किया गया।इनके नेतृत्व में जयंती समारोह के सफलता हेतु पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित महात्मा फुले समता परिषद के जिला प्रभारी विनोद चौधरी निषाद ने कहा कि सम्राट अशोक महान के छवि वह इतिहास को धूमिल किए जाने की साजिश के विरोध स्वरूप एवं हिन्दुस्तान और बिहार की गौरवमई स्मिता के रक्षार्थ हेतु इस जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया ।