
बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत पंचायत स्तर पर आयोजित होगे कई कार्यक्रम

मोतिहारी,20अगस्त(हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित डॉ. राधाकृष्णन सभागार में शनिवार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुधीर कुमार ने की। इस अवसर पर डीईओ संजय कुमार ने कहा कि जिला,अनुमंडल ,प्रखंड व पंचायत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है।जिसमे पंचायत स्तर के विद्यालयों में मीना मंच, बाल संवाद के सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाना है। कहा कि बालिकाओं के लिए शिक्षा, पोषण,जेंडर विभेदीकरण, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, सेनेटरी पैड का उपयोग ,दहेज प्रथा निषेध आदि से संबंधित घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रंगोली,पेंटिंग,वाद विवाद,प्रतियोगिता व समूह परिचर्चा कार्यक्रम चलाकर बच्चियों को जागरूक किया जाएगा।
प्रखंड स्तर पर बालिकाओं को स्वस्थ रखने के लिए चिकित्सकीय जांच की व्यवस्था की जाएगी। 1 से 2 वर्ग के नामांकित बालिकाओं के जन्मदिन पर विद्यालय स्तर पर बर्थडे पार्टी मनाया जाएगा। विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए बालिकाओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर जागरूकता फैलाने का कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।इस अवसर पर सीएस डॉ. अंजनी कुमार, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक ममता झा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक धीरज कुमार ,डीपीओ आईसीडीएस शशिकांत पासवान,डीसी अमृता श्रीवास्तव,परियोजना प्रबंधक जीविका,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।