Wed. Mar 22nd, 2023

बेगूसराय को औद्योगिक नगर की दृष्टि से देखे रेलवे, बदले बरौनी फ्लैग का नाम : राकेश सिन्हा


बेगूसराय, 14 अक्टूबर (हि.स.)। सोनपुर रेल मंडल स्तरीय संसदीय समिति की बैठक में शुक्रवार को रेलवे के आधारभूत संरचना विकास के साथ-साथ बेगूसराय के रेल से जुड़ी प्रमुख समस्याएं छाई रही।

बैठक में उपस्थित राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने सोनपुर मंडल के तहत आने वाले रेलवे स्टेशनों का विकास, ट्रेन के ठहराव, यात्री सुविधा में बढ़ोतरी की मांग को जोरदार तरीके से रखा। उन्होंने सर्वे के बाद पेंडिंग पड़े बरौनी-हसनपुर रेल लाइन निर्माण चालू करने, श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर होकर कोलकाता के लिए ट्रेन चलाने की मांग जोरदार तरीके से रखा।

उन्होंने लखमीनियां स्टेशन पर अवध आसाम सहित महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव देने, स्टेशन का आधुनिकीकरण करने, बरौनी जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर-एक का निर्माण, बरौनी फ्लैग स्टेशन का नाम बदलने, तेघड़ा एवं बछवाड़ा स्टेशन के विकास सहित बंद हुए ट्रेन का पुनः ठहराव देने, दनौली फुलवड़िया में कोशी का ठहराव देने तथा राजेन्द्र पुल को जल्द चालू करने का सुझाव दिया।

प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि बरौनी फ्लैग स्टेशन का नाम बदला जाए। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के औपनिवेशिक बोझ से मुक्त होने की अपील के अनुकूल है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय को औद्योगिक नगर के रुप में देखकर उसके अनुकूल सुविधा दी जाए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने प्रो. राकेश सिन्हा का स्वागत किया तथा उनके संबोधन में उठाए गए मुद्दों पर सकारात्मक कारवाई का आश्वासन दिया है।

सोनपुर मंडल डीआरयूसीसी सदस्य शम्भू कुमार ने कहा कि सांसद राकेश सिन्हा की पहल पर दो ट्रेन का ठहराव, आरओबी की मांग पूरी की जा चुकी है। वरीय पदाधिकारीयों के द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है, आगे भी रेलवे के क्षेत्र में गाड़ी के ठहराव और स्टेशन के विकास में आशातीत प्रगति होगी। रेलवे बेगूसराय को सिर्फ एक जिला नहीं, तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक शहर के रूप में देखे। संसदीय कमिटी से लेकर बोर्ड और मंत्रालय से निरंतर सम्पर्क और संवाद कायम है, इसका साकारात्मक परिणाम दिखेगा।