
बीरभूम नरसंहार : मुख्यमंत्री ने दिया आरोपित तृणमूल नेता की गिरफ्तारी का आदेश

कोलकाता, 24 मार्च (हि.स.)। बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बगटुई गांव में आगजनी कर आठ लोगों को जिंदा जलाने की घटना के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा किया।
बगटुई गांव में आठ लोगों को जलाकर मार देने के मामले में रामपुरहाट ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष अनारूल हुसैन का नाम सामने आया था। गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंचीं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इस मामले में अनारूल को गिरफ्तार करने के आदेश जिला प्रशासन को दिया है। उन्होंने कहा है कि अनारूल जल्द से जल्द जाकर थाने में समर्पण करें नहीं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करें।
अनारूल ने अपने को बताया निर्दोष
मुख्यमंत्री के आदेश बाद अनारूल हुसैन ने मीडिया से बातकर अपने आप को बेकसूर बताया। हुसैन ने कहा है कि वारदात वाले दिन भादु शेख की हत्या के बाद वह रात भर अस्पताल में थे। आगजनी की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। आत्मसमर्पण या गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह जिला नेतृत्व के साथ बात करने के बाद इस पर आवश्यक कदम उठाएंगे।
दरअसल, घटना के बाद से ही गांव में आगजनी को लेकर गांव वालों ने अनारूल हुसैन को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि अनारूल के नेतृत्व में ही लोगों ने गांव के घरों में आगजनी की थी। उनका आरोप है कि मौके पर आ रही पुलिस टीम को भी अनारूल ने ही रास्ते में रोका था। सूत्रों ने बताया है कि पुलिस के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद वह नाराज हैं और अनारूल को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।