Wed. Mar 22nd, 2023

बीबीसी के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग का छापा: कांग्रेस ने कहा- अघोषित आपातकाल


नई दिल्ली l 14 फरबरी l आयकर विभाग की टीम के बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचने की खबर आई है। जानकारी के मुताबिक बीबीसी का ऑफिस दिल्ली के केजी मार्ग इलाके में एचटी टावर की पांचवीं और छठी मंजिल पर है l यहां आईटी के 24 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों के फोन बंद कर दिए गए हैं और सभी को बैठक कक्ष में बैठने को कहा गया है l