Fri. Mar 24th, 2023

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित जिला कार्य समिति सदस्यों की बैठक संपन्न


भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के नवनिर्वाचित जिला कार्य समिति सदस्यों की बैठक सोमवार को संघ भवन भागलपुर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज कुमार प्रसून ने की। बैठक में संघ के पुराने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बुके, फूलमाला और अंगवस्त्र देकर विदाई समारोह मनाया गया तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का बुके और अंग वस्त्र से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला सचिव डॉ. रवि शंकर ने कहा कि हम सबों को मिलकर संघ के मजबूती पर बल देना ही पहली प्राथमिकता है। हम सब मिलकर शिक्षकों के हित में कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने का काम करेंगे, शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण का मामला लटका हुआ है।

पदाधिकारियों से मिलकर ऐश्चिक स्थानांतरण कराया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव, कौशिक कुमार कौशल, संयुक्त सचिव संजू कुमारी, आलोक कुमार, निशिकान्त भारती, हरे राम पासवान, कालीचरण ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रदीप सुमन, मूल्यांकन परिषद अध्यक्ष मु. इमरान आलम, सचिव धर्मेन्द्र कुमार, प्रमंडलीय कार्य समिति सदस्य ललन कुमार सिंह और राजेश कुमार मंडल, राज्य कार्यसमिति सदस्य नीरज कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद यादव, संजय सिंह, नसीम आलम, कुमार चंदन, शंकर कुमार, वसिम राजा, डॉ. सजीव कुमार, दीपक कुमार, कुमार कृष्ण तथा पूर्व के सभी कार्य समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन राज्य पार्षद सदस्य भगवती रंजन पाण्डेय ने किया। अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक समाप्त हुआ।