Wed. Sep 27th, 2023

बार्सिलोना-रियल मैड्रिड की महिला टीमों के बीच खेले गए यूईएफए चैंपियंस लीग मैच ने रचा इतिहास


बार्सिलोना, 31 मार्च (हि.स.)। बार्सिलोना के प्रतिष्ठित कैंप नोउ में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड की महिला टीमों के बीच खेले गए यूईएफए चैंपियंस लीग मैच ने एक इतिहास रच दिया है। महिला फुटबॉल में सबसे अधिक उपस्थिति का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस मैच को देखने के लिए 91 हजार 553 दर्शक आए जो महिला फुटबॉल में एक रिकॉर्ड है।

बार्सिलोना ने इस मुकाबले में रियल मैड्रिड को 5-2 से शिकस्त दी। यह चैंपियंस लीग क्वार्टर-फाइनल के दूसरे लेग का मैच था और पहले मैच के स्कोर के आधार पर बार्सिलोना ने 8-3 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बार्सिलोना, अब फाइनल में स्थान बनाने के आर्सेनल या वोल्फ्सबर्ग का सामना करेगा।

बता दें कि कैलिफोर्निया के पासाडेना रोज बाउल स्टेडियम में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच खेले गए 1999 विश्व कप फाइनल को देखने के लिए लिए 90,185 फुटबॉल प्रेमी स्टेडियम पहुंचे थे। जो, फीफा के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में एक रिकॉर्ड है, लेकिन बार्सिलोना और रियाल के बीच मैच ने इतिहास के किसी भी महिला फुटबॉल मैच में सबसे ज्यादा उपस्थिति का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।