Wed. Mar 22nd, 2023

बांग्लादेशी नागरिक सहित चार को बीएसएफ ने पकड़ा


जलपाईगुड़ी, 25 सितंबर (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की अंडर कमांड बटालियन के जवानों ने तस्करी और घुसपैठ के मंसूबों को नाकाम करते हुए बांग्लादेशी नागरिक सहित चार को पकड़ा है।

रविवार को बीएसएफ की तरफ से बताया गया कि जलपाईगुड़ी सेक्टर की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) बागडोगरा-1 के 6वीं बटालियन के सीमा जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक भारतीय नागरिक सुशील राय (30) को पकड़ा है। सुशील को उस समय पकड़ा गया जब वह प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी कर रहा था।आरोपित और जब्त सामान को कुचलीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया।

एक अन्य घटना में दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 137वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी चकगोपाल के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक गणेश चंद्र सरकार (46) और एक बांग्लादेशी नागरिक सुपद सरकार (27) को पकड़ा है। दोनों बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार कर प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए दोनों नागरिकों को हिली थाने को सौंप दिया गया।

इसके अलावा दक्षिण दिनाजपुर जिले के तहत भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी डिजीपाड़ा के सीमा जवानों ने एक भारतीय नागरिक नूरजमन मंडल (19) को पकड़ा है। वह 392 पीस याबा टेबलेट को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की फ़िराक में था । पकड़े गए नागरिक को जब्त याबा टेबलेट के साथ हिली थाने को सौंप दिया गया है।

इसी तरह से 24 से 25 सितंबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अंडर कमांड बटालियन के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 11 मवेशी, 174 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 392 पीस याबा टेबलेट, चार किलो गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत तीन लाख 63 जहर 782 रुपये है। तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।