
बलात्कार मामले में गिरफ्तार आरोपित पुलिस एनकाउंटर में घायल

पश्चिम कार्बी आंगलोंग (असम), 22 मार्च (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला के खेरनी पुलिस थाना क्षेत्र के नवाईबील पुलिस चौकी अंतर्गत तीन नंबर नवाईबील में एक आठ और पांच साल की नाबालिक सगी बच्चियों के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है।
घटना के अनुसार नवाईबील गांव के 56 वर्षीय हरिंद्र राम नामक प्रौढ़ व्यक्ति गत 10 मार्च को 8 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपित ने नाबालिक बच्ची की पांच साल की बहन के साथ भी गत शुक्रवार को उस समय बलात्कार किया जिस समय बच्ची के घर में कोई मौजूद नहीं था।
घटना के संबंध में नाबालिक बच्ची की मां द्वारा खेरनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। पुलिस घटना के संबंध में केस नंबर 27/2022 धारा 376 (2)(एफ) आईपीसी आर/डब्लू 4/6/17 21 पोस्को एक्ट के तहत एक प्राथमिकी प्राथमिकी दर्ज किया गया था। बलात्कार के आरोप में फरार आरोपित हरिंद्र को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
बीती रात को गिरफ्तार आरोपित को पुलिस की एक टीम माइलू पुलिस चौकी से खेरनी थाने की ओर लेकर जा रही थी। इसी दौरान उसने पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बार-बार रुकने को कहा, जब वह नहीं रुका तो पुलिस ने गोली चलाई। गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।