Sun. Apr 2nd, 2023

बंजार में 610 ग्राम चरस के साथ व्यकित गिरफ्तार


कुल्लू, 20 सितंबर (हि.स.)। जिला कुल्लू के बंजार क्षेत्र में पुलिस ने चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरस की खेप कहां ले जाई जा रही थी ओर किस से खरीदी गई इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब बंजार पुलिस की टीम मंगलवार को एनएच-305 औट-लुहरी मार्ग पर गश्त पर थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों व लोगों की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच तरगाली गांव की तरफ से एक व्यक्ति आया जोकि पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तालाशी ली तो उसके कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद हुई।

 

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान लेद राम निवासी तांदी गोहर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।