Fri. Mar 24th, 2023

फिर साथ में स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी


अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में करण जौहर के खार स्थित ऑफिस पर स्पॉट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा एक ही कार में बैठकर बातें करते नजर आ रहे थे। इस दौरान का वीडियो जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म शेरशाह की सफलता के बाद ये कपल एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करता नजर आएगा।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की कमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। फैंस इस जोड़ी को साथ में काफी पसंद करते हैं और दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों की अफेयर की ख़बरें भी जोर-शोर से चलने लगी। शेरशाह रिलीज होने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है।