
फिर साथ में स्पॉट हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी

अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के फेमस लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को हाल ही में करण जौहर के खार स्थित ऑफिस पर स्पॉट किया गया। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा एक ही कार में बैठकर बातें करते नजर आ रहे थे। इस दौरान का वीडियो जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म शेरशाह की सफलता के बाद ये कपल एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करता नजर आएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की कमेस्ट्री फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। फैंस इस जोड़ी को साथ में काफी पसंद करते हैं और दोनों को एक होते हुए देखना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आये थे। इसी फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों की अफेयर की ख़बरें भी जोर-शोर से चलने लगी। शेरशाह रिलीज होने के बाद भी दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है।