
फहीम की शानदार गेंदबाजी, पार्थ पहुंचा क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ, 27 मई (हि.स.)। फहीम खान की शानदार गेंदबाजी और आयुष की बल्लेबाजी से एलएन मिश्रा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ क्लब ने शाकम्भरी क्लब को छह विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
शाकुम्बरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए। इसमें सर्वाधिक अक्षय ने 59 रन बनाये। वहीं मुख्तार अली ने 38 रन का योगदान दिया, वहीं सात बल्लेबाज शून्य पर ही पवेलियन वापस लौट गए। वहीं पार्थ एकेडमी की टीम ने चार विकेट खोकर ही 126 रन बना लिए और छह विकेट से मैच को जीत लिया। आयुष कुमार सिंह 44 रन बनाते हुए अंत तक क्रिज पर डटे रहे। वहीं अंशेद्र ने 33 रन का योगदान दिया, वहीं पार्थ एकेडमी के गेंदबाज फहीम खान ने सात ओवर गेंद डालते हुए एक मेडन ओवर फेंका और 34 रन देते हुए चार विकेट झटके।