
प्राक परीक्षा प्रशिक्षण के लिए पांच अप्रैल तक करें आवेदन

बेगूसराय, 27 मार्च (हि.स.)। गणेशदत्त महाविद्यालय (जीडी कॉलेज) बेगूसराय के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण बेगूसराय केंद्र में प्रवेश के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ. शशिकांत पांडेय ने बताया कि बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जीडी कॉलेज बेगूसराय में किया जा रहा है।
इस केंद्र पर बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं परीक्षाओं की तैयारी सरकार के स्तर से नि:शुल्क कराई जाती है। प्रशिक्षण केंद्र के लिए 60-60 छात्रों के दो बैच बनाए गए हैं। एक बैच बीपीएससी के लिए और दूसरा एसएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए होगा। प्रत्येक की प्रशिक्षण अवधि छह माह होगी तथा एक बैच में पिछड़ा वर्ग से 24 और अति पिछड़ा वर्ग से 36 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। किसी एक कोटि के छात्रों की स्थिति में दूसरे कोटि के छात्रों का नामांकन होगा। डॉ. शशिकांत पांडेय ने बताया की कार्य दिवस में प्रत्येक दिन कार्यालय से 11 बजे से चार बजे तक आवेदन प्रपत्र प्राप्त और जमा किए जा सकते हैं।