
प्रतिभावान युवाओं के लिए 10 मीटर राइफल/पिस्टल राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा: एसपी

किशनगंज, 26 मार्च (हि.स.)।बिहार के युवाओं में छिपी खेल प्रतिभा/हुनर को विकसित करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा बिहार राज्य राइफल संघ के सहयोग एवं अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित सुश्री श्रेयसी सिंह के मार्गदर्शन में 10 मीटर राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतिस्पर्धाओं के लिए एक प्रतिभा खोज प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिला पुलिस कप्तान डाॅ. इनामुल हक मेगनू ने शनिवार को ये जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए निम्न लिंक पर क्लीक कर अपना आवेदन भर सकते है।https://forms.gle/DWaPjqHxWnJ41LsU9।
जिला पुलिस कप्तान डॉ. मेगनू ने अपील कर कहा कि जिले में छिपी प्रतिभावान युवाओं के लिए 10 मीटर राइफल/पिस्टल प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए यह सुनहरा अवसर है अपनी प्रतिभा को एक दिशा दें और प्रतिभागी बनें । साथ ही उन्होंने निवेदन कर कहा कि डीएमएस,एसएसपीएस,एसपीएस तथा कमाडेंट सहित अन्य वरिष्ठ संगरचाऐं जिला अंतर्गत अपने -अपने क्षेत्र में प्रतिभा एक खोज प्रतिस्पर्धा के आयोजित कार्यक्रम प्रसार करें और भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को प्रेरित करें ताकि इस जिले से भी प्रतिभागियों की संख्या सराहनीय हो।आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05 अप्रेल 2022 तक है।