Tue. Sep 26th, 2023

पोलैंड के राष्ट्रपति के विमान को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग


– पोलैंड के शहर रेजजो में पोलिश और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाक़ात हुई

– यूक्रेनी शरणार्थियों की सहायता करने वाले अमेरिकी सैनिकों से मिले बाइडन

वारसॉ, 26 मार्च (हि.स.)। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के विमान को वारसॉ में ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी है। वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मिलने के लिए इसी विमान से जा रहे थे। इसके बाद यूक्रेन की सीमा के पास पोलैंड के शहर रेजजो में पोलिश और अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाक़ात हुई है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से शुक्रवार को भेंट कर उन्हें भरोसा दिलाया था कि अमेरिका मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध में नाटो देशों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। पोलैंड के राष्ट्रपति डूडा की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही युद्ध यूक्रेन में लड़ा जा रहा है और वहां की लाखों निरीह और असहाय जनता एक भयावह पीड़ा के दौर से गुजर रही है, लेकिन यूक्रेन सीमा से लगे देशों में शरणार्थियों का स्वागत करना अभूतपूर्व है। उन्होंने स्वीकार किया कि शरणार्थियों की बड़ी संख्या में आने से पोलैंड, रूमानिया और एस्टोनिया सहित निकटवर्ती देशों पर दबाव बढ़ता जा रहा है।

स्वदेश रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति की शनिवार को एक बार फिर पोलिश राष्ट्रपति से मुलाक़ात होना तय थी। इसीलिए पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा विमान के जरिये जो बाइडन से मुलाक़ात करने आ रहे थे। इसी बीच उनके विमान को वारसॉ में ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी जिसका कारण अभी पता नहीं चल सका है। डूडा के कार्यालय प्रमुख पावेल ने पुष्टि की है कि पोलिश राष्ट्रपति को कोई खतरा नहीं है। इसके बाद जो बाइडेन यूक्रेन की सीमा के पास पोलैंड के शहर रेजजो पहुंचे जहां दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाक़ात हुई।यहां बाइडेन को यूक्रेन से बाहर आने वाले शरणार्थियों और ह्यूमन कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी गई। वह यहां यूक्रेनी शरणार्थियों की सहायता करने वाले अमेरिकी सैनिकों और सहायता कर्मियों से भी मिले।

इस बीच यूक्रेनी सेना की गोलीबारी में रूस के कर्नल की मौत हुई है। रूस का दावा है कि यूक्रेन से युद्ध में अब तक 1,351 रूसी सैनिक मारे गए हैं। दूसरी तरफ यूक्रेन का दावा है कि थिएटर हमले में 300 की मौत हुई है और कई शहर भुखमरी के कगार पर हैं।यूक्रेन ने एक एनएफटी युद्ध संग्रहालय लॉन्च किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फिर रूस से शांति वार्ता करने की इच्छा जताई है।जेलेंस्की ने हाल ही में सरकार को संवेदनशील स्थानों से निकाले गए यूक्रेन के विस्थापित नागरिकों के लिए अस्थायी आवास बनाने का काम सौंपा है। उन्होंने कहा कि युद्ध शांत होने के बाद बड़े पैमाने पर देश का पुनर्निर्माण शुरू किया जायेगा क्योंकि, लेकिन अब लोगों को अस्थायी घर की जरूरत है।